Followers

Thursday, December 14, 2023

कोई दीवाना सा मैं, ✍️ हेमंत कुमार

कोई दीवाना सा मैं 🤷🤷

छांव सी तुम, उसमें सुकून पाता हुआ कोई दीवाना सा मैं।
नदी सी तुम, उसमें मोती ढूंढता हुआ कोई दीवाना सा मैं।।

धूप सी तुम, उसमें मुस्कुराता हुआ कोई दीवाना सा मैं।
बादल सी तुम, उसमें झूमता हुआ कोई दीवाना सा मैं।।

प्यास सी तुम, उसमें नमी टटोलता हुआ कोई दीवाना सा मैं।
नींद सी तुम, उसमें ख़्वाब खोजता हुआ कोई दीवाना सा मैं।।

कोहरे सी तुम, उसमें गुनगुनाता हुआ कोई दीवाना सा मैं।
रात सी तुम, उसमें ‘टिमटिमाता’ हुआ कोई दीवाना सा मैं।।

नशे सी तुम, उसमें ‘मदहोश’ हुआ कोई दीवाना सा मैं।
शीशे सी तुम, उसमें निहारता हुआ कोई दीवाना सा मैं।।

आज सी तुम, उसमें कल को ढूंढता हुआ कोई दीवाना सा मैं।
किताब सी तुम, उसमें  प्रेम खोजता हुआ कोई दीवाना सा मैं।।

गुलाब सी तुम, उसमें इत्र सा महकता हुआ कोई दीवाना सा मैं।
बारिश सी तुम, उसमें बूंदों सा बरसता हुआ कोई दीवाना सा मैं।।
💫✨

✍️ हेमंत कुमार 

Monday, November 20, 2023

मन्नतों से परे एक धागा प्रेम का, ✍️ हेमंत कुमार

मन्नतों से परे एक धागा प्रेम का 🎋❤️

मांग कर देख ली मन्नतें मैंने
और फिर निराश होकर खोल 
दिए सारे “धागे” मन्नतों वाले....

ना कभी वो मन्नतें पूरी हुई और
ना कभी ‘मन्नतों’ पर भरोसा हुआ....

मगर ‘तुम’ मुझे अनायास ही
मिले थे बिना कोई मन्नत मांगें.....

और फिर एक दिन अनायास ही 
उपज आया था ‘प्रेम’ हमारे बीच.....

रिश्तों की ‘प्रगाढ़ता’ कभी भी 
किसी नाम की मोहताज नहीं रही.....

फिर सहसा ही मैंने बांध दिया तुम्हें 
मन्नतों से परे, एक धागा ‘प्रेम’ का.....

कहां मालूम था कि एक कच्चा धागा
दे सकता है संबंधों को इतनी गहराईयाँ.....

कितना सुखद होता है ना 
यूं किसी का अपना-अपना सा हो जाना
और बिना माँगे “सब कुछ” सा मिल जाना.....
🧿🧿

✍️ हेमंत कुमार

मन्नत, ✍️ हेमंत कुमार

#मन्नत 🎋🎋
एक
धागा
मन्नत
का
जो
मैने 
बांधा
था
उस
पीपल 
के
पेड़
पर....

जब
मैने 
पहली 
बार 
तुम्हें 
मांगा
था
बड़ी
शिद्दत
से....

अब
लगता
है
वो
धागा 
खोलने
का
वक़्त
गया
है....

ताकि
भ्रम
बना 
रह
सके
मांगी
गई
मन्नतों
का
और
बेजुबान
दिलों
का....
☘️❤️

✍️ हेमंत कुमार

Friday, October 13, 2023

कृष्ण भी आएंगे!!!, ✍️ हेमंत कुमार

कृष्ण भी आएंगे!!! 🦚🦚

तुझमें होगा सुदामा सा सुधि मित्र तो कृष्ण भी आएंगे।
तुझमें होगा अर्जुन सा ‘पराक्रमी’ तो कृष्ण भी आएंगे।
तुझमें होगा द्रोपदी सा दृढ़ निश्चय तो कृष्ण भी आएंगे।
तुझमें होगा राधा सा निश्छल प्रेम तो कृष्ण भी आएंगे।
तुझमें होगा मीरा सा अगाध स्नेह तो कृष्ण भी आएंगे।
तुझमें होगा रुक्मिणी सा समर्पण तो कृष्ण भी आएंगे।
🌠🌠
जय श्री कृष्ण.....😊☘️

✍️ हेमंत कुमार

Sunday, October 8, 2023

जुगनू, ✍️ हेमंत कुमार

‘जुगनू’ 🐞

बेशक 
 मुझे 
‘चांद’
पसंद 
   है....
  पर 
  मुझे
  एक
‘जुगनू’ 
   से 
 बेहद 
 गहरा
 जुड़ाव 
    है....

 ‘चांद’
  ऊपर 
 बैठकर
  जाने
 कितने
  रूप
बदलता 
    है....
  मगर
  यहां
   ये
‘जुगनू’
  दिल
   में
उतरकर
  बस
सबकुछ
 रोशन
  कर
  देता
   है।
  ☘️

✍️ हेमंत कुमार

बेदर्द दुनिया, ✍️ हेमंत कुमार

बेदर्द दुनिया 🔆🔆 बड़ी बेदर्द है दुनिया,“हवाओं” के संग हो के कहां जाऊंगा। तुझमें बसती है रूह मेरी, तुमसे अलग हो के कहां जाऊंगा।...