Followers

Friday, October 13, 2023

कृष्ण भी आएंगे!!!, ✍️ हेमंत कुमार

कृष्ण भी आएंगे!!! 🦚🦚

तुझमें होगा सुदामा सा सुधि मित्र तो कृष्ण भी आएंगे।
तुझमें होगा अर्जुन सा ‘पराक्रमी’ तो कृष्ण भी आएंगे।
तुझमें होगा द्रोपदी सा दृढ़ निश्चय तो कृष्ण भी आएंगे।
तुझमें होगा राधा सा निश्छल प्रेम तो कृष्ण भी आएंगे।
तुझमें होगा मीरा सा अगाध स्नेह तो कृष्ण भी आएंगे।
तुझमें होगा रुक्मिणी सा समर्पण तो कृष्ण भी आएंगे।
🌠🌠
जय श्री कृष्ण.....😊☘️

✍️ हेमंत कुमार

No comments:

Post a Comment

बेचैन दिल की तमन्ना, ✍️ हेमन्त कुमार

बेचैन दिल की तमन्ना 🙇‍♂️🙇‍♂️ बेचैन दिल की तमन्ना है कि इस दिल को करार आ जाए। अब वो वक्त बीत चुका है, बस ये दिल इतना समझ जाए।। ...