Followers

Saturday, June 3, 2023

दिल की बातें, ✍️ हेमंत कुमार

दिल की बातें ❣️❣️

इतना चाहने वाला उसे ‘दुनिया’ में कहीं मिलेगा नहीं।
गुजर गया जो वक़्त, वो ‘वक़्त’ फिर कहीं मिलेगा नहीं।।

बस एक अदद मुस्कुरा कर ही ‘दिल’ जीत लेता है वो।
ये कातिलाना “हुनर” उसके अलावा कहीं मिलेगा नहीं।।

बरसों पहले जमीं पर खुदा की तलाश छोड़ चुका है वो।
मालूम है ‘उसको’ बिना उसके “खुदा” कहीं मिलेगा नहीं।।

इस ‘हसीन’ मौसम में उसने पहन लिया है ‘धानी’ रंग।
अब इस “रंग” का थान “बाज़ार” में कहीं ‘मिलेगा’ नहीं।।

शायद एक प्यास अधूरी रह जायेगी समंदर की आस में।
सूख जाएगा समंदर मगर किसी “दरिया” में मिलेगा नहीं।।

आलम ये है हमारी “मसरूफियत” का कि देर से पहुंचे।
‘सजदे’ में है ‘वो’ अब, किसी से “वो” अब ‘मिलेगा’ नहीं।।
😌😌

✍️ हेमंत कुमार

No comments:

Post a Comment

बेचैन दिल की तमन्ना, ✍️ हेमन्त कुमार

बेचैन दिल की तमन्ना 🙇‍♂️🙇‍♂️ बेचैन दिल की तमन्ना है कि इस दिल को करार आ जाए। अब वो वक्त बीत चुका है, बस ये दिल इतना समझ जाए।। ...