Followers

Friday, December 3, 2021

वक़्त ✍️ हेमंत कुमार

 

वक़्त 🕘🕘

ये वक़्त है दवाओं और दुवाओं के इम्तिहान का....

ये वक़्त है ईमान और इंसान के इम्तिहान का....

ये वक़्त है हिम्मतों और हौसलों के इम्तिहान का....

ये वक़्त है रहबरों और रहनुमाओं के इम्तिहान का....

ये वक़्त है सांसों और धड़कनों के इम्तिहान का....


उम्मीदों के चिराग जलाये रख....हौंसला बनाए रख....

ये दौर है इम्तिहानों का....ये दौर भी गुजर जाएगा....

🌄🌄

✍️ हेमंत कुमार

No comments:

Post a Comment

बेचैन दिल की तमन्ना, ✍️ हेमन्त कुमार

बेचैन दिल की तमन्ना 🙇‍♂️🙇‍♂️ बेचैन दिल की तमन्ना है कि इस दिल को करार आ जाए। अब वो वक्त बीत चुका है, बस ये दिल इतना समझ जाए।। ...