Followers

Friday, March 8, 2024

स्त्री, ✍️ हेमंत कुमार


#स्त्री 🥀🐞

माना पग-पग पर हैं बंधन
हर जिम्मेदारी भारी.......
पर तुमने हर बंधन को...... 
........कदम ताल बनाया है!!!

माना सृजन से समर्पण तक
हर जिम्मेदारी प्यारी.......
पर तुमने सूझ बूझ से......
.......अपना मुकाम बनाया है!!!

माना भक्ति से परम शक्ति तक
हर जिम्मेदारी न्यारी.......
पर तुमने अपने बलबूते......
.......एक अलग जहां बनाया है!!!

स्त्री.....
तुम आजाद थी, हो और रहोगी....
बहते पानी को कब कोई रोक पाया है?
और जब~जब भी हिमाकत हुई है....जलजला आया है!!! 
❤️

✍️ हेमन्त कुमार 

No comments:

Post a Comment

बेचैन दिल की तमन्ना, ✍️ हेमन्त कुमार

बेचैन दिल की तमन्ना 🙇‍♂️🙇‍♂️ बेचैन दिल की तमन्ना है कि इस दिल को करार आ जाए। अब वो वक्त बीत चुका है, बस ये दिल इतना समझ जाए।। ...