Followers

Thursday, November 24, 2022

करवा चौथ, ✍️ हेमंत कुमार

करवा चौथ 🥰🌛

ये पुर-सुकून ‘मन’
और करवा चौथ के 
चाँद का ‘इंतजार’.....⚪

ऐसे, जैसे मानो शादीशुदा
जोड़ों का ‘वेलेंटाइन-डे’.....🎋

दिन-भर मन में हिलोरे 
उठाता भावनाओं का इक 
ऐसा ज्वार, जो क्षण भर में
शांत हो जाता है उगते हुए
“चाँद” को अर्क देकर और
पीछे छोड़ जाता है एक बहुत 
ही मजबूत और पक्के रिश्ते की 
“आधारशिला” और....👩‍❤️‍👨

फिर से अगले बरस के
लिए करवा चौथ के 
चाँद का ‘इंतजार’ और.....
एक पुर-सुकून ‘मन’ ❤️
🌸🌸

✍️ हेमंत कुमार

No comments:

Post a Comment

बेचैन दिल की तमन्ना, ✍️ हेमन्त कुमार

बेचैन दिल की तमन्ना 🙇‍♂️🙇‍♂️ बेचैन दिल की तमन्ना है कि इस दिल को करार आ जाए। अब वो वक्त बीत चुका है, बस ये दिल इतना समझ जाए।। ...