Followers

Thursday, February 17, 2022

लफ्ज़, ✍️ हेमंत कुमार

 लफ्ज़ 🎙️🎙️


लफ्ज़ों को यूं ना जाया कर

हर लफ्ज़ बहुत कीमती है।


जब जरूरी हो तब बोलिए

हर लफ्ज़ बहुत कीमती है।


तुम्हारे लफ्ज़ बनें पहचान

हर लफ्ज़ बहुत कीमती है।


ज्ञान का तुम भर लो भंडार

हर लफ्ज़ बहुत कीमती है।


चलो तर्क पर हो के सवार

हर लफ्ज़ बहुत कीमती है।


करो तुम बारी का इंतजार

हर लफ्ज़ बहुत कीमती है।


तोल के ही बोला करो तुम

हर लफ्ज़ बहुत कीमती है।


एक एक लफ्ज़ में हो धार

हर लफ्ज़ बहुत कीमती है।

🗣️🗣️


✍️ हेमंत कुमार

No comments:

Post a Comment

बेचैन दिल की तमन्ना, ✍️ हेमन्त कुमार

बेचैन दिल की तमन्ना 🙇‍♂️🙇‍♂️ बेचैन दिल की तमन्ना है कि इस दिल को करार आ जाए। अब वो वक्त बीत चुका है, बस ये दिल इतना समझ जाए।। ...