Followers
Monday, April 18, 2022
बेकरारी, ✍️ हेमंत कुमार
कैक्टस, ✍️ हेमंत कुमार
पृथ्वी, ✍️ हेमंत कुमार
शिद्दत, ✍️ हेमंत कुमार
बड़ी ही “शिद्दत” से मुझे चाहता है वो अब तक।
इस तरह से वो शख्स मेरा “सुकून” बन गया।।
उसकी “चाहतें” मेरे होश उड़ा देती हैं अब तक।
इस तरह से वो शख्स मेरा “जुनून” बन गया।।
बैठा था “पहलू” में आके,गया नही हैं अब तक।
इस तरह से वो शख्स मेरा “अपना” बन गया।।
आंख मूंदते ही वही “नजर" आता है अब तक।
इस तरह से वो शख्स मेरा “सपना” बन गया।।
उसकी “खुशबू” बदन से लिपटी है अब तक।
इस तरह से वो शख्स मेरा “हिस्सा” बन गया।।
कतरा कतरा करके बरसा है “इश्क” अब तक।
इस तरह से वो शख्स मेरा “किस्सा” बन गया।।
🌼🌼
✍️ हेमंत कुमार
Saturday, March 19, 2022
रंग ‘प्रेम’ का, ✍️ हेमंत कुमार
रंग ‘प्रेम’ का
🌼💮🏵️🌸🌼
मैं अपने ‘प्रेम’ के रंग में रंग लेना चाहता हूं तुम्हें।
मैं अपनी ही चाहतों में डूबो लेना चाहता हूं तुम्हें।।
होली के ‘हुड़दंग’ में बहकने लगी है पगली सी पवन।
मैं भी ‘ख्वाबों’ की दुनिया में ले जाना चाहता हूं तुम्हें।।
फाग खेल रहे हैं सब इस ‘खुशनुमा’ से मौसम में।
मैं भी गाल पर “गुलाल” लगाना चाहता हूं तुम्हें।।
मस्ती के इस ‘माहौल’ में मद~मस्त हुए हैं सब लोग।
मैं भी मजे में थोड़ी सी भांग पिलाना चाहता हूं तुम्हें।।
रंग~बिरंगी ‘पिचकारियां’ लिए घूम रहे हैं सब दीवाने।
मैं भी प्रेम के गहरे ‘रंग’ में भिगो देना चाहता हूं तुम्हें।।
उन्माद की हद तक छाई है ‘मदहोशी’ आसमान में।
मैं भी बस अपनी रूह में उतार लेना चाहता हूं तुम्हें।।
🪅🪅
✍️ हेमंत कुमार
बेदर्द दुनिया, ✍️ हेमंत कुमार
बेदर्द दुनिया 🔆🔆 बड़ी बेदर्द है दुनिया,“हवाओं” के संग हो के कहां जाऊंगा। तुझमें बसती है रूह मेरी, तुमसे अलग हो के कहां जाऊंगा।...
-
_तुम_🔆🔆 मचलता ख्वाब सी हो तुम। महकता “गुलाब” सी हो तुम।। इठलाती तितली सी हो तुम। मस्तमौला “दिल्ली” सी हो तुम। बल ~ खाती बेल सी...
-
“चाँद” ⚪ “चाँद” किस किस के हो तुम....⚪ हर किसी को लगता है सिर्फ उसी के हो तुम.... हर किसी के इश्क में, रुसवाइयों में, उदासियो...
-
इक शाम सिर्फ तुम्हारे नाम 🌆 🌆 अच्छा‼️ चलो तुम कहते हो तो यूं करते हैं। आज की ये इक शाम सिर्फ तुम्हारे नाम करते हैं।। ये उलफ...