वो फोन मिलाते ही अपनी खनकती आवाज़ में जब ये कहती है तो.....
गिटार सा बजने लगता है उस लड़के के दिल में.....
उसका चेहरा एक दम से खिलखिला उठता है.....
यकायक सुध~बुध खो बैठता है उसका मन और उसकी धड़कने तेजी से बढ़ने लगती हैं.....
और फिर जब वो ये कहती है फ्री हूं एक घंटे के लिए चलो मिलते हैं तो.....
तितलियां सी उड़ने लगती हैं उसके हर तरफ.....
उसके आसपास सब~कुछ एकदम से महकने लगता है.....
सब काम~धाम छोड़ के वो निकल पड़ता है उससे मिलने बस अपनी ही धुन में.....
कॉफी टेबल पर बैठते ही दोनों एक दूसरे को नज़र भर देखते हैं......
और फिर एक लंबी खामोशी घेर लेती है उन्हें......
जज़्बात उमड़ पड़ते हैं और कर देते हैं दोनों को बेचैन.....
और फिर वो थाम लेता है उसका कोमल हाथ......और ये स्पर्श उतर जाता है दोनों के शरीर में बिजली की तरह......और एक सकारात्मक ऊर्जा कर देती है दोनों को सम्मोहित.....
और इसी बीच टेबल पर गर्मागर्म कॉफी दस्तक देती है.....
वो दोनों अपने-अपने कॉफी के मग उठाकर फिर से खो जाते हैं पुरानी यादों के खजाने में......बातें करते-करते वो अचानक से कहती है......कुछ बात भी नहीं की और देखो पता ही नहीं कैसे एक घंटा बीत गया कॉफी पीते-पीते.....
और फिर अचानक से घड़ी में देखते हुए हड़बड़ाकर......ओये!!!
अब मैं चलती हूं......
पर्स और मोबाइल संभालते हुए उसने जब ये कहा.....
वो बस एक दम हल्का सा मुस्कुरा दिया.....
और वो पगली झट से ऐसे उसके गले लग जाती है......जैसे बिन कहे आश्वासन दे रही हो कि जल्दी मिलते हैं......
वो हंसते खिलखिलाते मनमोहक अंदाज़ में चल देती है......
पर अपना कुछ हिस्सा छोड़ जाती थी उस जंगली के पास.....जिससे वो रह सके हरा-भरा......अगली छोटी सी मुलाकात तक......❤️☘️
........और इस तरह वो दोनों फिर से लग जाते हैं अपने अपने जीवन की आपा-धापी में......नियति द्वारा मुकर्रर किए गए किरदारों को शिद्दत से निभाने में......अपनी अपनी दुनिया को सजाने में.......
.......यूं भी निभाई जाती रही है एक अनकही, अनसुनी, अनजान “मोहब्बत” बरसों तक......
🥰🥰
✍️ हेमन्त कुमार
No comments:
Post a Comment